विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों जिसमें सीपीएम ,आयूपी ,सीआईटीयू ,यूकेडी ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद ,नेताजी संघर्ष समिति ,आल इण्डिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री जयभारत से मुलाकात कर उन्हें जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा की गई ;-
(1) 22 जून 024 ऋषिकेश कोतवाली में झूठे केस में बन्द रणबीरसिंह की पुलिस अभिरक्षा में बुरी तरह मारपीट के बाद सुध्दोवाला जिलाकारागार में न्यायिक अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की जाये तथा दोषियों को दण्डित करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये ।
(2)जोशीमठ में सुभाई के दबंगों द्वारा 10 अनुसूचित जाति के परिवार वालों का उत्पीड़न तथा उन्हें गांव से तड़ीपार करने तथा आर्थिक दण्ड लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये ।
(3)हरिद्वार संघपुर गांव हुऐ बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ।
(4)देहरादून के नवादा में धर्मान्तरण की आढ़ में गत रविवार एक संघ परिवार से जुड़े लोगों द्वारा ईसाई परिवार घर में तोड़फोड करने वालों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो ।ज्ञातव्य है कि एसएसपी देहरादून ने नवादा घटना को धर्मान्तरण की घटना मानने कै बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया । आरोपि देवेन्द्र डोभाल आदि द्वारा श्रीमती दीक्षा पोल के घर में घुसकर तोड़ फोड़ तथा ईसाई समाज के धार्मिक प्रतीक चिन्हों को तोड़ना तथा गालीगलोज तथा जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत श्रीमती पोल ने पुलिस में कर अपने परिवार कि जानमाल कि सुरक्षा कि गुहार लगाई जिसका बहाना बनाकर आरोपियों इस प्रकार की गैरकानूनी हरकतों को अन्जाम दिया तथा समाज में अशान्ति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया श्रीमती ज्योति थापा ने कहा वह अपने परिवार कि सहमति से श्रीमती पोल के यहाँ किराये पर रह रहि है तथा उसके ऊपर कोई धर्मान्तरण परिवर्तन का दबाब नहीं है ।तमाम परिस्थितियों के अवलोकन के बाद पुलिस ने 11 लोगों को अभियुक्तों के खिलाफ आईपिसि कि धारा 115(2),191(2),299,324(4),333,351(2)352 के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
ज्ञापन दैनै वालों सिपिएम सचिव अनन्त आकाश ,आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,सीआईटीयू महामंत्री लेखराज ,यूकेडी कै नेत्रि प्रमिला रावत ,आयूपी के नेता वालैश बवानिया,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद कै जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ,प्रवक्ता चिन्तन सकलानी ,नेताजी संघर्ष समिति कै प्रभात कुमार ,उपेन्द्र प्र सेमवाल आदि शामिल थे ।