एमडीडीए सचिव के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। मंच ने सालों से एमडीडीए के फ्लैटों में चल रहे मस्जिद, मदरसे को सील करने के आदेश को स्थगित कर एक सप्ताह का समय देने का विरोध किया। साथ ही प्राधिकरण सचिव का पुतला फूंका। चेतावनी दी कि अगर 13 अगस्त तक सचिव को नहीं हटाया गया तो 14 को एमडीडीए कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।दून में मंच के वक्ताओं ने कहा कि डालनवाला में वर्षों से एमडीडीए के फ्लैटों में मस्जिद और मदरसा चल रहा है। जिला प्रशासन ने इसे सील करने के आदेश दिए थे। आरोप लगाया कि सील करने के एक दिन पहले एमडीडीए सचिव ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर उनसे शपथ पत्र लिया और उन्हें एक हफ्ते का समय दे दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ अधिकारी सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर अनैतिक लोगों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। इससे उत्तराखंड की आंतरिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
आरोप लगाया कि अधिकारी अब जनप्रतिनिधि के नाम से फर्जी पत्र भी उपयोग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में मिंटू राणा, वीरेंद्र, मनोज चौधरी, विवेक कुमार, विशाल वर्मा, रिंकू राठौर, वैभव, रितेश तोमर, सरिता वर्मा, गजराज शर्मा, दीनदयाल पाल, हिंद प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।