भाजपा महानगर द्वारा जारी वृक्षारोपण के क्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया वृक्षारोपण

भाजपा महानगर द्वारा जारी वृक्षारोपण के क्रम में माननीय राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने सेवला कला चन्द्र बनी के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आंवले का पेड़ लगाकर स्कुल के बच्चों को हरेला पर्व का महत्व बताया. और बच्चों से आह्वान किया कि सभी बच्चे माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाये. और पेड़ की देखभाल करे जिससे हमारी धरती हरि भरी रहे. माननीय सांसद जी ने साथ साथ अपनी सांसद निधि के 2 लाख रुपये की लागत से टीन शेङ लगवाया.

भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रतन सिंह चौहान ने बताया कि नरेश बंसल जी ने मेहूवाला माफ़ी के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में भी अपनी सांसद निधि के 2 लाख रुपये की राशि से टीन शेङ लगवाया जिससे बच्चों को बरसात में मध्याह्न भोजन करने में परेशानी न हो. इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष वासु देव जखमोला, सुखबीर बुटोला, पूनम Mamgain, उषा चौहान, मुकेश चौहान, दया राम, मदन सिह, नीरज शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद,प्रकाश डबराल, श्रीमती लक्ष्मी पयाल, श्रीमती शान्ति रावत ,श्रीमती मीनाक्षी जुयाल उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *