आज दिनांक 6 अगस्त सुबह 10 बजे पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेंट टाउन देहरादून के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने इस बहुचर्चित ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियो के विरोध में बढ़े जोशो खरोश से रैली निकाल कर फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के दिशा निर्देशानुसार हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। जिसमें छेत्र के सभी पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व सैनिक उपरोक्त विषय हेतु लगातार हर स्तर से अपना मांग पत्र भी भेज चुके हैं। अभी तक सरकार का कोई सकारात्मक पहलू नजर न आने के कारण पूर्व सैनिकों में आक्रोश व्याप्त है।जिसे समाधान करना भी अब अति आवश्यक है। अन्त में सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए इस कार्य क्रम की घोषणा की गई।
इस अवसर पर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन अशोक लिम्बु, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल , कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, कैप्टन विजय सिंह रावत, कैप्टन धर्म सिंह भण्डारी, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह नेगी, सुबेदार मेजर राम प्रसाद जुयाल, सुबेदार मेजर राजसिंह नेगी, कैप्टन तिलक राज गुरुंग, सुबेदार बिनोद नैथानी, नायाब सुबेदार लक्ष्मण सिंह रावत, हवलदार बिलोचन बर्थवाल, हवलदार उम्मेद सिंह रौथाण सभी उपस्थित थे।