संसद में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए लोकसभा में इंडिया गठबंधन के नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने जिस प्रकार से पिछले एक दशक में देश में सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा नफरत व हिंसा की राजनीति का पर्दाफाश किया उससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे व प्रधानमंत्री तो स्वयं राहुल गांधी को टोन के लिए खड़े हो गए परन्तु जिस प्रकार से राहुल गांधी ने दृढ़ता के साथ पीएम मोदी को जवाब दिया उसकी तारीफ पूरी दुनिया व पूरे भारतवर्ष में हो रही है और अब भाजपा बौखलाहट में राहुल गांधी जी के खिलाफ दुष्प्रचार में जुट गई है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान शंकर भगवान बुद्ध गुरुनानक देव जी व इशू मसीह के चित्र दिखाते हुए कहा कि कोई धर्म हिंसा नफरत नहीं सिखाता।
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म प्रेम सहिष्णुता की शिक्षा देता है व हिंसा और नफरत के खिलाफ है और श्री राहुल गांधी ने सत्ताधारी पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं ये नफरत हिंसा और असत्य के साथ हैं , नेता प्रतिपक्ष राहुल का इतना कहते ही प्रधानमंत्री जी खड़े हो कर कहते हैं कि यह बहुत गंभीर आरोप पूरे हिंदू समाज के ऊपर लगाया जा रहा है जिस पर श्री राहुल गांधी द्वारा तुरंत प्रतिवाद करते हुए कहा गया कि नहीं श्री नरेंद्र मोदी जी बीजेपी व आर एस एस पूरा हिन्दू समाज नहीं है ये हिंदू धर्म के ठेकेदार नहीं हैं और हिन्दू कभी हिंसा असत्य व नफरत की बात नहीं करता।
धस्माना ने कहा इसके बावजूद भाजपा के आईटी सेल व भाजपा के मुख्यमंत्रियों व भाजपा के अलग अलग राज्यों के नेताओं ने श्री राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए एक अभियान छेड़ दिया और अनर्गल बातें जो राहुल गांधी ने कही ही नहीं उनके खिलाफ प्रोपेगंडा जो वे पिछले एक दशक से चला रहे हैं फिर शुरू कर दिया। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर भाजपा के इस दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए तैयार है। श्री धस्माना ने कहा कि हिन्दू धर्म का मूल ही शांति है और हमारे सनातन धर्म में शुरू और अंत में मंगलाचरण में भगवान से शांति की ही प्रार्थना की जाती है और पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष औषधियों व वनस्पतियों और सारे विश्व में शांति की कामना व प्रार्थना की जाती है ऐसे में जो लोग हिंसा अशांति असत्य व नफरत की बात करते हैं वे सच्चे हिन्दू कैसे हो सकते हैं राहुल का यह प्रश्न ही भाजपा की बौखलाहट का मुख्य कारण है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा के राजनैतिक सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सोशल मीडिया महासचिव अनुराग मित्तल मौजूद रहे।