र्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज (वर्क) के कार्यकर्ताओं ने टर्नर रोड पर गर्मी के चलते धूप में निकले राहगीरों को रूह अफज़ा और दूध का ठंडा शरबत बांटने का कार्य किया इस अवसर पर वर्क कार्यकर्ताओं ने कहा की इस साल गर्मी का प्रकोप अधिक होने के कारण हर इंसान बहुत परेशान हैं इसलिए वर्क संस्था सभी को गर्मी से राहत दिलाने हेतु ठंडा मीठा पानी( शरबत ) बाटने का कार्य कर रही है सभी लोग बड़े खुशी के साथ पी रहे हैं और प्रसन्न होकर दुआएं व धन्यवाद दे रहे हैं और आगे काम करने के लिए सुझाव भी दे रहे हैं ऐसा करके वर्क के सभी कार्यकर्ता बहुत खुश है कि हमारे द्वारा किसी को किसी प्रकार से राहत पहुंच सके और देश में शहर में खुशहाली और सुकून का माहौल हो और भाईचारा बड़े इससे सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर एक दूसरे का हाथ बटाएं और सहयोग कर एक दूसरे की सहायता करें वर्क संस्था इस प्रकार के कार्य काफी लंबे समय से कर रही है अभी हाल में हुई बैठक में वर्क ने तय किया था कि आगामी दिनों में वर्क संस्था की सामाजिक कार्य क्या रहेंगे.
इसी के तहत आज यह ठंडे शरबत का इंतजाम किया गया है और आगे भी वर्क के लोग इस प्रकार के कार्य शहर देहरादून और देश के विभिन्न क्षेत्र में कर रहें हैं और करते रहेंगे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सड़कों पर फैले डिस्पोजल जिन में शरबत पिलाया गया था और आसपास पड़े कूड़ा करकट पॉलिथीन सभी को वर्क के कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में सड़कों से बीन बटोल कर थैलों में इकट्ठा किया और उसको डस्टबीन व कूड़ेदानों में डालने का कार्य किया कार्यकर्ताओं का मानना है के सेवा भी करो सफाई सुत्राई भी रखो देश को साफ सुथरा स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिएं हमे कार्य करते रहना चाहिए वर्क के कार्यकर्ता शहर में विभिन्न जगहों पर सफाई कार्य अभियान को भी अंजाम देते रहे हैं सेवा कार्य वर्क के प्रभारी दानिश अफजल के मार्गदर्शन में हुआ इस अवसर पर दानिश अफजल,आरिफ वारसी , इलियास कुरैशी, मोहम्मद फैजान ,मोहम्मद फरमान ,शाद , डॉक्टर परवेज ,सालार वारसी ,डॉक्टर इफ्तेखार मदनी,मास्टर शाद मालिक,उजैर वारसी आदि लोगों ने इस समाज सेवा के कार्य में भाग लिया