देहरादून. प्रेम नगर के स्मिथ नगर में अराजक तत्व खुले आम घूम रहे है जबकि इलाके निवासी कही परिवार बहार जा रखे है इलाके के कुछ सी सी टीवी में कुछ अराजक तत्व रात को आकारण घूमते नजर आ रहे है स्मिथ नगर निवासी वेद गुप्ता व नीतीश गुप्ता ने कहाँ की वह आज कल बहार जा रखे है और प्रेम नगर स्थित स्मिथ नगर में रात्रि पुलिस गस्त बड़ाने की माँग करते है और रात्रि आकरण घूमने वालो से पोछ ताछ करनी चाहिए.
वहीँ वीडियो फूटेज में नजर आ रहे सक्शो से पूछ ताछ कर उन पर कार्यवाही करनी चाहिए तत्काल रात्रि पुलिस गस्त को और बड़ा कर इलाके की सुरक्षा को मजबूत किया जाये ये कहना राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने की