सपा कार्यालय में आयोजित बैठक ने निर्णय लिया कि बस्तियों के खिलाफ अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड के खिलाफ तथा सभी बस्तियों के नियमतीकरण के लिये कानून लेने की मांग को लेकर क 6 जून को 12 बजे शहर विकास मन्त्री के आवास पर प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा ।इस बिच के प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रशासन से भेंटकर उन्हें बस्तियों में नगरनिगम एवं एमडीडीए द्वारा की जा रही गैरकानूनी ध्वस्तीकरण कार्यवाही रोकने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्य सचिव को प्रेषित किया । राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों ने भाजपा सरकार की कार्यवाही की निन्दा करते हुऐ सरकार से मांग कि है वह अपने वायदे के अनुसार बस्तियों के नियमतीकरण के लिये कानून लाये ।
आज बैठक में डा एस एन सचान ,गंगाधर नौटियाल ,हरवीर कुशवाहा,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,एस एस रजवार ,शंकर गोपाल ,नवनीत गुंसाई ,अतुल शर्मा ,ज्ञानचंद यादव ,हेमा वोरा ,अरूण सोनकर हिमान्शु चौहान,सुरेश यादव ,चिन्तन सकलानी ,आजाद चौधरी ,विनोद बडूनि ,मुकेश उनियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।