बस्ती वालों की समस्या को लेकर एमडीडीए उपाध्यक्ष से मिला संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल उन्हें ज्ञापन दिया

आज बस्तीवासियों की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल उपाध्यक्ष एमडीडीए श्री वंशीधर तिवारी जी को ज्ञापन देकर उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की तथा एमडीडीए एवं नगरनिगम द्वारा भेजे गये नोटिसों को विधिसम्मत न होने का जिक्र किया तथा कहा है कि बिना कानूनी प्रक्रिया के किसी को भी बेदखल करना सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्दैशों के खिलाफ है ।प्रतिनिधि मण्डल ने कहा साक्ष्य के लिये मात्र बिजली व पानी का कनैक्शन नहीं बल्कि वोटर ,आधार ,राशन कार्ड ,स्कूल प्रमाण पत्र ,जन्म मृत्यु तथा डीएल आदि होने चाहिए क्योंकि अधिकांश लोगों के पास ये सबूत हैं जिसे एमडीडीए स्वीकार नहीं करेगा । उपाध्यक्ष महोदय ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

प्रतिनिधि मण्डल सीपीएम सचिव अनन्त आकाश सीआईटीयू राज्य सचिव लेखराज ,एटक के एस एस रजवार ,चेतना आन्दोलन के विनोद बडोनी ,एस एफ आई नेता शैलेन्द्र परमार ,पीएसएम कै विजय भट्ट राजेन्द्र शाह,इन्टक अनिल कुमार ,हरीशकुमार आदि मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *