आज दिनांक 03.6.24 को राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्राचार्य का घेराव किया गया । विगत 2 वर्ष से प्राचार्य को अवगत करवाया जा रहा की महाविद्यालय में क्रीड़ा सामग्री तथा क्रीड़ा समारोह किया जाए परन्तु कॉलेज प्रशासन ने आज तक क्रीड़ा का कोही भी समान नहीं लाया गया जबकि विगत 2 वर्ष से छात्र छात्राओं से क्रीड़ा का पेशा लिया जा रहा है और अगर 10 दिन के अंदर अगर कॉलेज प्रशासन क्रीड़ा की सामग्री नहीं मंगाती है तो छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी उक्त विभाग एवं कॉलेज प्रशासन की रहेगी
जिसमे छात्र संघ अध्यक्ष रोविन तोमर जी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रियांशु खत्री तथा इकाई अध्यक्ष अजीत चौहान आदि मौजूद