श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा प्राचीन श्री आदर्श मंदिर में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया

श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा प्राचीन श्री आदर्श मंदिर सहारनपुर रोड पटेल नगर देहरादून में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनाक 2-6-2024 रविवार को मंदिर में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। प्रातः 8:30 बजे मंदिर प्रांगण में हवन के माध्यम से सर्वजन कल्याण एवं उत्तराखंड राज्य की चारधाम यात्रा की कुशलता की प्रार्थना की गई। प्रातः 10:30 बजे से मंदिर की महिला संकीर्तन मंडल व मंदिर की कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन कर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया।

दोपहर 12:30 बजे से वार्षिक भंडारा आरम्भ किया गया जिसमे लगभग पांच हज़ार लोगो के भोजन की व्यवास्था की गई। इस कार्य मे वरिष्ठ समाजसेवी श्री लालचंद शर्मा,समिति के प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, अध्यक्ष मदन मोहन व मंगतराम धीमान, अशोक कुमार,राजू,सतेंद्र,राजीव,मुन्नालाल,रमन,रमेश,सतपाल,सुनील,राकेश,कृपाल,नीरज,अजय,वासु,शिवा,अमित,संदीप,मनीष, श्यामाबक्शी,रुचि,सुदेश,सुनीता,ममतेश,ममता,सुषमा,रीता,संतोष,निशा,ऊषा, बृजपाल,पृथ्वी,गोपाल,पवन,रामकुमार,राजकुमार,तजेंद्र,कमल,पुनीत,सुमित,भगवती,राहुल,कृष्ण धीमान,विशाल,अरुण,चंद्रमोहन आदि सभी सदस्य व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *