धौलास ग्रामीण विकास समिति एवं संस्कृति आजीविका स्वंय सहायता समुह की ओर से त्यागी रोड MDDA कालोनी तथा चौकी धौलास में महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किये गये । त्यागी रोड MDDA कालोनी में क्षेत्र के पूर्व पार्षद माननीय श्री राजकुमार कक्कड़ जी द्वारा तथा चौकी धौलास में उपप्रधान माननीय श्रीमति नीलम रांगड द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। ग्राफिक एरा के सूजल सजवाण तथा नेहा का विशेष योगदान रहा।
इस प्रशिक्षण में महिलाओं को स्वाबलंबी बनने तथा आजीविका प्राप्त करने के अनेक गुण सिखाए गये। इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई की संपूर्ण जानकारी तथा महिलाएं किस प्रकार अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकती हैं जानकारी दी गयी तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर धौलास ग्रामीण विकास समिति एव संस्कृति आजीविका स्वंय सहायता समुह की अध्यक्षा श्रीमति अंजलि गुप्ता, त्यागी रोड MDDA कालोनी क्षेत्र के पूर्व पार्षद माननीय श्री राजकुमार कक्कड जी, श्रीमति प्रभा सकलानी अलका सकलानी, सीता देवी, आशा, नाजरीन अंजु तथा चौकी धौलास की उप प्रधान माननीय श्रीमति नीलम रांगड, मोनिका, कविता, ज्योति, सुनीता, रमा आदि उपस्थित थे