श्रीनगर गढ़वाल में लगातार मासूम बच्चों को तेंदुए द्वारा निवाला बनाए जाने एवं बच्चों पर लगातार हो रहे तेंदुए के हमलों पर रोक लगाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस रणनीति न बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ० गीता खन्ना से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सुरेश सिंह ने श्रीनगर में लगातार बच्चों का शिकार होने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए एवं वन विभाग द्वारा कोई ठोस रणनीति न बनाए जाने को लेकर पूरा घटनाक्रम आयोग की अध्यक्षा डॉ० गीता खन्ना के सम्मुख रखा तथा वन विभाग को बच्चों के सरंक्षण के लिए तत्काल उचित कार्यवाही करने का अनुरोध करने को कहा.
डॉ० गीता खन्ना ने श्रीनगर में तेंदुए के हमले से लगातार बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अतिशीघ्र वन मंत्री, वन विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शासन स्तर पर पत्राचार कर स्थाई समाधान तलाशने एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर राज्य बाल सरंक्षण आयोग के सदस्य विनोद कप्रवाण,अनुसचिव एस०के० सिंह तथा उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य अरविंद पंवार,जसपाल चौहान,संजय सिंह,मनदीप राणा , चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे