अभिनय के क्षेत्र मे बड़ी तेज़ी से बढ़ता हुआ एक उभरता सितारा देहरादून नगर के पटेल नगर क्षेत्र से युवा ऋषभ कोहली पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज कोहली जी का आज अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति, शैल शिखर सामाजिक संस्था व आदर्श मंदिर समिति ने सम्मान किया।
संस्था के संरक्षक श्री लालचंद शर्मा जी ने ऋषभ की प्रशांशा करते हुआ कहाँ की यदि परिश्रम किया जाये तो कुछ भी असंभव नहीं है हमारे लिए यह गौरव की बात है की हमारे एक साथी नीरज कोहली जी का पुत्र अभिनय के क्षेत्र मे कदम रख रहा है। फ़िल्म व टी वी प्रोग्राम के माध्यम से अच्छी फ़िल्म, सीरियल आदि से समाज की सेवा की जा सकती है चलचित्र के माध्यम से सार्थक सन्देश जनता तक सुगमता से पहुंच एक गहरी छाप छोड़ते है। ऋषभ के पिता भी काफी समय से सार्थक पत्रकारिता से समाज की सेवा कर रहे है। हम ऋषभ के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। संस्था द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर ऋषभ का सम्मान किया गया। अरुण कुमार शर्मा, डॉ अजय वशिष्ठ, मदन मोहन, राजू सभरवाल, राहुल आदि सम्मलित रहे।