श्री मां वैष्णो सेवा मंडल देहरादून द्वारा आगामी 25 मई दिन शनिवार को एक भव्य चौकी का आयोजन हिंदू नेशनल स्कूल के प्रांगण में किया जा रहा है मीडिया प्रभारी संजीव विज द्वारा बताया गया कि चौकी के संबंध में आज श्री मां वैष्णो सेवा मंडल के मुख्य संयोजक श्री राज सहगल जी दिल्ली से अपने साथियों के साथआए उन्होंने आकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की एवं विस्तार पूर्वक आगामी माता की चौकी को भव्य रूप से मनाने के लिए चर्चा करी एवं हमें मार्गदर्शन दिया की किस प्रकार से इस चौकी को हमने भव्य रूप देना है इसी सिलसिले में देहरादून मंडल से अध्यक्ष श्री सचिन विज जी इंद्र मोहन विज, श्री नरेन्द्र कुमार जी,चंद्रमोहन कपूर जी, श्री सी एल नंदा जी,इंद्रजीत कक्कड़ जी ,गौरव टोडी जी, सुनील सेठी जी, प्रदीप सुदी जी, अभिनव थापर एवं मंडल के समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी