गरीबों को उजाड़ने की साजिश बन्द करें वरना जन आन्दोलन का सामना करने के लिये तैयार रहें

गरीबों को उजाड़ने की साजिश बन्द करें वरना जन आन्दोलन का सामना करने के लिये तैयार रहें सीपीआईएम का जिलामुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन की चेतावनी ,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज सरकार द्वारा गरीबों को उजाड़ने के विरोध में जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया तथा इस सन्दर्भ में ज्ञापन मुख्य सचिव ,आयुक्त गढ़वाल ,जिलाधिकारी तथा नगरनिगम आयुक्त को भी दिया गया ।जिलामुख्यालय पर ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी ने लिया उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रभावित गरीब परिवार एवं रेहड़ी पटरी के लधु व्यवसायि पुराने दिल्ली बस स्टैंड में एकत्र हुऐ तथा जलूस कि शक्ल में जिलामुख्यालय पहुँचकर सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आमसभा की ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार एवं प्रशासन की नीतियों का जमकर विरोध किया तथा चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न नहीं रोका तो सरकार की नीतियों के खिलाफ व्यापक जन आन्दोलन चलाया जायेगा ।
ज्ञापन संलग्न है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *