मजदूर दिवस के अवसर यमुना कालोनी सैयद मौहल्ला में श्रमिकों गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया

आज मजदूर दिवस के अवसर यमुना कालोनी सैयद मौहल्ला में श्रमिकों गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर पर उपस्थित पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि मजदूरों की कड़ी मेहनत के महत्व को समझाने के लिए हर साल 1 मई को इंटरनेशनल वर्कर्स डे उत्साह से मनाया जाता है. शर्मा ने कहा कि अगर मजदूर न हो तो राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता था और न आगे होगा, भले ही आज के दौर में मशीनों ने काफी हद तक काम आसान कर दिया हो पर आज भी मजदूरों के बिना अधिकतर कामों को करना बेहद मुश्किल होता है. ये दिन मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति अवगत कराता है। इस मौके पर दीप बोहरा, संजय कन्नौजिया, राजीव प्रजापति, राजू बहुगुणा, कुलदीप जसवाल, प्रेम अग्रवाल, प्रिंस, यामीन आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *