देहरादून के पलटन बाजार में बुधवार देर रात तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार पल्टन बाजार में तीन मंजिला गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत ये रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से दुकान स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।