पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी, जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार जनविरोधी निर्णय लेने में लगी हुई है. प्रत्येक विभाग में आये दिन भ्रष्टाचार के रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बढती मंहगाई पर अंकुश लगाने का एक जुमला ही साबित हुआ हैं, प्रचंड बहुमत वाली सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है
शर्मा ने कहा राज्य की जनता पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही है. परन्तु राज्य सरकार गरीब जनता के ऊपर बिजली के दामों में वृद्धि करने से महंगाई का बोझ ओर बढ़ा रही है. बीजेपी महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम तो हो ही चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई आम आदमी के बर्दाश्त से बाहर होती जा रही है.