माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव सामूहिक संगीतमी सुन्दर काण्ड पाठ और हनुमान जी की 365 कुंतल वजनी दक्षिण मुखी मूर्ति का फूलों से अभिषेक कर मनाया गया माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज प्रातः मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की सिंदुरिया मूर्ति पर चमेली के तेल के साथ सिंदूर का चोला चढ़ाया गया, नए वस्त्र आभूषण धारण करवाकर विशेष पूजा अर्चना के साथ मंदिर के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में पंडित कमल जोशी और मंडली द्वारा संगीतमई सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ, मंदिर में स्थापित 365 कुंतल वजनी दक्षिण मुखी विशाल हनुमान जी की मूर्ति का सवा कुंतल फूलों से विशेष अभिषेक किया गया और मंदिर परिसर को सुन्दर ढंग से सजाया गया है,भजन कीर्तन, यज्ञ और प्रसाद वितरण किया गया, डा0 जोशी ने कहा 500 साल के संघर्ष और हजारों लोगों की कुर्बानी और बलिदान से अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला हनुमान जन्मोत्सव है सभी को निष्काम भाव से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने के महा अभियान में अपना अंशदान देना चाहिए, इस अवसर पर डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, राम सेवक शर्मा,योग शिक्षिका गीता जोशी, पंडित कमल जोशी, पंडित गणेश बिजलवान, हर्षपति रयाल, अरविंद बडोनी, सन्तोष ढोढ़ियाल, राजू कश्यप आदि का विशेष सहयोग रहा