कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस भवन देहरादून में कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी गई। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के कार्यकाल के दो सफल वर्ष पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने पार्टी की कमान सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में संभाली। इस अवधि में प्रदेश अध्यक्ष ने लगातार सक्रिय और संघर्षशील रहकर पार्टी की एक जुझारू छवि बनाई है। प्रदेश के सभी मुद्दों और सरकार की नाकामियों पर वे सबसे अधिक मुखर रहे हैं।
इस अवधि में युवाओं को पार्टी से जोड़ा गया है और उन्हें नेतृत्वकारी भूमिका भी दी गई है। गोगी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी करन माहरा के नेतृत्व में सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज करेगी। गोगी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत , सूरज सिंह नेगी , अभिनव थापर, पार्षद अर्जुन सोनकर , मुकेश सोनकर, आनन त्यागी ,हुकुम भंडारी, सुमित्रा ध्यानी ,इलिहाज़ अंसारी, अमित भंडारी, पीया थापा ,संजय शर्मा ,सुभाष धीमान , भूपेंद्र नेगी , पूनम कंडारी , राजेश पुंडीर, एस बी थापा, आदर्श शुद्ध ,उदय सिंह ,सलीम अंसारी , शहजाद अंसारी ,आलोक मेहता , अजू भारती, मुकेश रेगमी, रिपु ,अल्ताफ अहमद ,आदि उपस्थित थे