मुख्यमंत्री धामी ने लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी माला राज्य शाह के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मैं आज स्वर्गीय कपूर साहब की विधानसभा में हू और पिछले कई दशकों की उनकी मेहनत, संगठन के प्रति समर्पण से ये विधानसभा अजेय रही है वो लगातार 8 बार विधायक रहे और आज 9वी बार सविता कपूर जी उनके कार्य को आगे बढ़ा रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है इस बार भी सबसे अधिक बढ़त यही से रहेगी .जनता का असीम स्नेह और प्रेम इस बात का प्रमाण है कि इस बार प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।

इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति कपूर ने कहा की आपके नव सोच से राज्य प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में है राज्य चौमुखी विकास की आगे बढ़ रहा है और पिछले 2 वर्षो में ही हमारी विधानसभा में भी अनेकों कार्य हुए है जिनसे जनता को लाभ मिल रहा है । मैं आप सबसे अपील करती हु की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती Mala Rajya Laxmi Shah जी को भारी अंतर से विजयी बनाये ।

इस अवसर परविधानसभा प्रभारी श्री ओ पी कुलश्रेष्ठ, लोक संयोजक विनय रोहिला,मधु भट्ट, सुमित पांडे, शेखर नौटियाल, विनोद रावत, आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *