कै. प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज, डोभालवाला में उत्तरांचल पीजी कॉलेज एंड मेडिकल साइंस के सहयोग से छात्रों के लिए 15 दिवसीय तकनीकी शिक्षण हेतु कार्यशाला के नवें दिन यांत्रिक यंत्रों का प्रयोग कर शिक्षण दिया गया, तकनीकि शिक्षक सरदार जनरैल सिंह ने फेब्रिक कला (वैल्डिंग कार्य) का प्रशिक्षण देते हुये छात्रों को कटींग,सोल्डींग सिखाया एवं प्रयोग करके सिखाया, तकनीकि शिक्षक उदय सिंह ने सीसीटीवी से सम्बंधित यंत्रों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया, पानी के फिटींग का बताया, सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यशाला सयोंजक – स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि कार्यशाला में तकनीकी शिक्षण में छात्र-छात्राओं को 15 दिन तक प्लंबर कार्य, विधुत कार्य, फेब्रिकेशन- सी.सी. टीवी/ कैमरा से सम्बंधित कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ज़िससे गरीब छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य में इसका लाभ मिलेगा, यह प्रशिक्षण कार्य 2 अप्रैल 2024 तक चलेगा, 29, 30, 31 को विद्यालय का सरकारी अवकाश होने के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे बढाया गया है, स्वामी ने बताया कि छात्रों में सीखने की रूचि काफी दिखाई दे रही है,
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा, (संस्थापक अध्यक्ष, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, देहरादून), तकनीकी शिक्षक- राहुल कुमार ने सहयोग किया.