भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2025 को भारतीय सेना की 119 ब्रिगेड, मिलिट्री स्टेशन, पिथौरागढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम (Sensitization Programme) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सैन्य अधिकारियों एवं जवानों को गुणवत्ता मानकों एवं BIS द्वारा तैयार किए गए विभिन्न भारतीय मानकों की जानकारी देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौतम पठानिया एवं कैप्टन धर्मेश सिंह रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।
बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने सेना के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो देश में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता के मानकों को सुनिश्चित करने वाली शीर्ष संस्था है। उन्होंने सेना के कार्यक्षेत्र में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों, सामग्रियों एवं उत्पादों के लिए BIS द्वारा निर्धारित मानकों की जानकारी दी और बताया कि BIS मानकों का अनुपालन करने से उत्पादों की गुणवत्ता और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है, जिससे सेना को अधिक भरोसेमंद संसाधन प्राप्त होते हैं।
कार्यक्रम में BIS द्वारा विकसित BIS Care ऐप की जानकारी भी दी गई, जिससे उपभोक्ता किसी भी उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं।
इस अवसर पर सेना के अधिकारियों ने BIS की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि सेना के लिए खरीदे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।