
फिलफोट स्कूल बंजारावाला में होली महोत्सव पर सांस्कृतिक लोकगीतों का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने देवी स्तुति से कार्यक्रम शुरू किया । गढ़वाली गीतों सिल्की बांद एवं अन्य गीतों पर बच्चे अभिभावक नाच कर एक दूसरे पर गुलाल लगाते उड़ाते होली मनाते रहे । स्कूल के निदेशक अजीत राणा ने पुष्प भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली उमंगों भरा त्यौहार है जिसमें एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाई जाती है। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षद रुचि रावत एवं सोबत रमोला को जीत की बधाई दी और उनकी उपलब्धि की सराहना की ।कार्यक्रम में वीर सिंह पंवार पार्षद दर्शन बिनजोला पूर्व पार्षद ललित भद्री गणेश उनियाल महेश जोशी जयवीर रावत बबलू पंवार बतौर अतिथि मौजूद थे।