
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने स्मार्ट मीटर एवं बिजली बोर्ड के नीजिकरण के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर आज राजधानी स्थित ऊर्जा भवन मुख्यालय पर विशाल धरना दिया तथा डबल इंजन सरकार की कोरपोरटपरस्त तथा बिजली को अडाणी ,अम्बानी को सौपनें की कड़े शब्दों में निन्दा की ।पार्टी नेताओं ने एक स्वर में ऐलान किया पार्टी सरकार के बिजली बोर्ड के नीजिकरण के खिलाफ व्यापक आन्दोलन चलाया जायेगा तथा वक्ताओं ने कहा है कि डबल इन्जन सरकार एक के बाद एक सरकारी सम्पतियों को बेचने का फैसला ले रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर निदेशक (परिचालन) उत्तराखण्ड श्री मदनलाल आर्य ने ज्ञापन लेते हुऐ आश्वासन दिया कि वे प्रदर्शनकारियों कि भावनाओं से सरकार को अवगत करायेंगे कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शिवप्रसाद देवली ने किया तथा समापन कामरेड एस एस नेगी किया ,इस अवसर पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू जिलामहामन्त्री लेखराज ,किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,जिलामहामन्त्री कमरूद्दीन ,पार्टी नेता माला गुरूंग, पुरूषोत्तम बडोनी, भगवन्त पयाल,नुरैशा अन्सारी ,एस एफ आई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महिला समिति प्रदेश महमन्त्री दमयंती नेगी नौजवान संयोजक अभिषेक भण्डारी आदि ने विचार व्यक्त किये ।
प्रदर्शन में विजय भट्ट, सुधादेवली ,कुसुम नौडियाल, एस एस रावत,अमरबहादुर शाहि,यू एन बलूनी, विनोद खण्डूरि,सत्यपाल,किरण यादव ,हरिश कुमार,विप्लव अनन्त, रविन्द्र नौडियाल अर्जुन रावत,मनमोहन सिंह,रामसिंह भण्डारी, इन्देश नौटियाल, उदयराम मंमगाई,सुरैशि,महेन्द्र कुमार, ताजवरसिंह,राजेन्द्र शर्मा, ब्रह्मानन्द, सीमा अन्सारी,चन्द्र किरण,नरेन्द्र सिंह ,कुसुम नौडियाल,अनिता रावत,दिपादेवि,अन्जलि सेमवाल बहुखण्डि,कुन्दन ,इस्लाम, गुमानसिंह,अमरजीत सिंह,प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, कलावती ,सावित्री, उमा ,सतेश्वरि ऐनादेवि,बहिदून,शाहराबानो,सुनिता, विमला, दुर्गा ,हेमलता, राधा,सरिता राणा ,सरिता, कमलेश,संगीता,,उषा तिवारी, शिशुपाल सिंह,भगतसिंह आदि सैकड़ों की संख्या में धरने में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।
ज्ञापन निम्नलिखित है :-
सेवामें
श्रीमान मुख्य प्रबन्ध निदेशक
ऊर्जा निगम उत्तराखण्ड
देहरादून ।
प्रमुख सचिव महोदय
विद्युत,उत्तराखण्ड शासन
देहरादून ।
मुख्य सचिव महोदय
उत्तराखण्ड शासन
देहरादून ।
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तराखण्ड सरकार
देहरादून ।
बिषय :- बिजली बोर्ड के नीजिकरण एवं स्मार्ट मीटर से गरीब ,किसानों ,मजदूरों एवं मध्यवर्गीय परिवारों को होने वाले नुकसान के सन्दर्भ में ज्ञापन प्रेषण ।
महोदय,
सीपीआई (एम)11 मार्च। 025 राज्यव्यापी विद्युत मुख्यालयों पर प्रदर्शन /धरनों के माध्यम से आपसे उपरोक्त बिषय के सन्दर्भ में उत्तराखण्ड की सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के नीजिकरण तथा स्मार्ट मीटर लगाने का पुरजोर विरोध करती है तथा इसे सरकार का जनविरोधी फैसला मानती है ।
महोदय,जैसा कि सर्वविदित हैं कि सरकार चोर दरबाजे से बिजली का सम्पूर्ण तरह से नीजिकरण करने जा रही, जिसका सीधा नुकसान राज्य की गरीब,किसान तथा मध्यवर्गीय परिवारों को होगा, यही नहीं तथाकथित स्मार्ट मीटर से लगवाने पर सरकार द्वारा बड़े – बड़े दावे किये जा रहें हैं कि उपभोक्ताओं को सुविधा होगी तथा बिजली के बिल भी सही आयेंगे एक तरफ से सब्जबाग दिखाना है । उदाहरण के तौर पर बताना जरूरी हो गया है कि पहले जिओ ने मुफ्त में सिम एवं मोबाईल बांटें और आज उपभोक्ताओं से कई गुना बसूल रही है । यही नहीं पूरे देश में बिजली क्षेत्र में रिलाइन्स,अडानी, टाटा ग्रुप आदि कम्पनियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा आम जनता से धन कमाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है ।
महोदय, एक अनुमान के अनुसार इन कम्पनियों द्वारा स्मार्ट मीटर की कीमत 7500-10500 रूपये तय की गई है तथा जिसकी कीमत भी अन्तत: जनता को ही चुकानी होगी, इस प्रकार मंहगी बिजली तथा जोर जबरदस्ती थोपा गया स्मार्ट मीटर बिना सहमति के कानूनी मीटर बन्द किया जाना स्वाभाविक प्रक्रिया है ।
महोदय, सरकार को ज्ञात हो कि कोरपेरेटजगत को लाभ पहुंचाने के लिऐ बिजली के निजीकरण के लिऐ पांच बार लोकसभा में बिजली बिल बहुमत होने बावजूद भी पारित नहीं पाया, इससे पहले भी बाजपेई सरकार 2003 में ऐसा कर चुकी है ।
महोदय, आज चोर दरबाजे से उत्तराखण्ड सरकार बिजली का निजीकरण करने जा रही है जो कि गैर संवैधानिक है । इससे पहले भाजपा की महाराष्ट्र ,उड़ीसा तथा वर्तमान दिल्ली व कांग्रेस की हिमाचल सरकारें चोर दरबाजे से निजीकरण कर अपने कोरपेरेट आकाओं की सेवा करने के प्रयास कर रही हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है ।
महोदय बिदित हो कि भारत सरकार ने बिजली सप्लाई एक्ट 1948 बनाया था जिसके तहत बिजली को गांवों ,शहरों, उद्योगों व खेती बाड़ी विकास हेतु बिजली आपूर्ति करना था ।आज 80 प्रतिशत गांवों में बिजली आपूर्ति से खाद्यान्न में भारी बृध्दि हुई जिसके तहत 5 किलो मुफ्त का अनाज देकर आपकी सरकार वोट बटोरने की राजनीति कर रही है, जबकि केरल की वामपंथी सरकार बिना राजनीति किये सभी गरीबों एवं जरूरतमन्दों को खाद्य पदार्थों सहित 25 आईटम मुफ्त दे रही है तथा सस्ती बिजली दे रही है ।
महोदय, आपके सरकार के तमाम फैसले यह बताने के लिऐ काफी हैं कि बिजली क्षेत्र स्वत: ही प्राइवेट हाथों में चले जाये और बिजली बोर्ड खत्म हो जाये परिणामस्वरूप हमारे राज्य सहित लाखों कर्मचारियों की नौकरी चली जायेगी, बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन पर प्रश्नचिन्ह लग जायेगा । स्मार्ट मीटर लगाने व बिजली विभाग के निजीकरण से बिजली कर्मचारियों और पेन्शन पर बिनाशकारी प्रभाव पड़ेगा, नये संविदा कर्मचारियों से कम मानदेय में ज्यादा काम लिया जायेगा तथा स्थाई रोजगार समाप्त होगा तथा बिपिएल परिवारों, भूतपूर्व सैनिकों, किसानी, लघु उद्योगों के क्षेत्र में लगे कर्मचारियों को बिजली में छूटों में कटौती होगी ।