जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल व महामंत्री संजय कुमार गर्ग दोनों ने अवगत करवाया कि आगामी 16 मार्च 2024 को अग्रवाल धर्मशाला देहरादून में होली मिलन का कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ हो गई है कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही चटपटी चाट और भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी
राजनीतिक भागीदारी की फिर उठी मांग
अग्रवाल समाज ने एक बार फिर समस्त राजनीतिक पार्टियों से अग्रवाल समाज की भागीदारी की मांग की है उन्होंने कहा जो पार्टी अग्रवाल समाज को वरीयता देगी समाज भी उसी के पक्ष में वोट करेगा
नाम पटिका नहीं बदले जाने पर व्यक्त किया रोष
प्रिंस चौक के स्थान पर अभी भी महाराजा अग्रसेन के नाम की पटिका नहीं लगाई गई है जबकि अग्रवाल समाज द्वारा ज्ञापन देकर और सक्षम अधिकारी से मिलकर उक्त नेम प्लेट को बदलने की मांग की थी जैसे-जैसे समय व्यतीत हो रहा है अगर बांधों का रोग बढ़ता जा रहा है कोई भी सक्षम अधिकारी इसमें संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा है संगठन ने इसमें और तेजी लाने की बात कही जब तक यह नेम प्लेट नहीं बदली जाएगी तब तक संगठन लगातार प्रयास करता रहेगा.
अग्रवाल समाज हेल्पलाइन
अग्रवाल समाज देहरादून रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक अग्रवाल समाज के नाम से हेल्पलाइन का गठन करने की घोषणा की जिसमें विशेष रूप से युवाओं को जोड़ा जाएगा इसका उद्देश्य अपने आगरा बंद हो विशेष रूप से जो अग्र बंधु बुजुर्ग हैं जिनके बच्चे बाहर हैं और एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनको यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो तत्काल ही है मौके पर जाकर उनकी हेल्प करेंगे ऐसे ऐसे एकाकी अग्र बंधु बुजुर्गो की सूची बनाई जा रही है.
कार्यकारी अध्यक्ष की हुई घोषणा
महिलाओं में निर्मल गोयल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई
अग्र बंधु सम्मेलन
चुनाव से पूर्व तमाम अग्रवाल बांधों का एक सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल समाज करेगा जिसमें सभी को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा इसमें अपने समाज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर उनसे विचार आमंत्रित किए जाएंगे
आज की बैठक में सर्वश्रेष्ठ कमलेश अग्रवाल रितु गोयल अनामिका जिंदल निर्मल गोयल विजय रानी आभा मोनिका मित्तल सतीश कंसल विपिन नागलिया अनिल गुप्ता अनुराग अग्रवाल दीपक शरण अग्रवाल एडवोकेट विजय गुप्ताआनंद गर्ग अमित गोयल आशीष बंसल अजय गुप्ता सुरेश बाबा नरेश गुप्ता सतीश अग्रवाल उमेश जिंदल सुमित कंसल नरेंद्र गुप्ता कपिल गुप्ता रोहित गुप्ता नवीन गुप्ता विक्की गोयल राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे संजय कुमार गर्ग जिला महामंत्री