गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सूर्य बिक्रम शाही एवं समस्त कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई, जिसमें निम्न बिन्दुवार चर्चा की गई :-
1. होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुवे पार्टी के सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र मे सक्रियता होने के दिशानिर्देश दिए गए.
2. सक्रियता अभियान के दौरान अपने अपने क्षेत्र मे पार्टी की सदस्यता अभियान भी चलाया जानी की सहमति भी तय की गई.
3. विभिन्न-विभिन्न क्षेत्र से आये हुवे पार्टी के पदाधिकारीगण को व्यक्तिगत रूप से जवाबदारी दी गई की अपने अपने क्षेत्र मे पार्टी की क्रियाकलाप की जानकारी से अवगत कराये l
4. पिथौरागढ के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गुरुंग जी ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक मे सहभागिता दर्ज एवं उन्होंने अपने क्षेत्र मे सदस्यता अभियान चलाने को पहल से अवगत कराया.
5. पुरुला के मंडल अध्यक्ष श्री रमेश थापा जी ने भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बैठक मे अपनी सहभागिता दर्ज करायी एवं पार्टी हित हेतु अपने क्षेत्र मे जागरुकता अभियान चलाने की जानकारी दी.
6. दिनाँक 20 फरवरी 2024 को 11:00 बजे गोरखाली सुधार सभा के साथ देहरादून प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता के दौरान सभी सम्मानित प्रेस रिपोर्टर को कुँवावाला (देहरादून) में सैनिक वासु थापा के घर को बेखौफ भूमाफिया द्वारा नेस्तनाबूद कर दिया गया ,वहां की मीडिया कर्मी आखिर क्यों आंखे मुदें बैठी, और प्रशासन को अपने स्तर से शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की अपील की गई.
उक्त बैठक के दौरान निम्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे
सूर्य बिक्रम शाही, संजय मल्ल, देविन् शाही, प्रमिला खत्री, शारदा चंद, बुद्धी प्रसाद शर्मा, लीला छेत्री, प्रेम छेत्री, शुभवती उपाध्याय, सोनू गुरुंग, सोना के सी, गोविंद थापा, टेकु थापा, मेख बहादुर थापा, श्याम थापा आदि.