प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के लिए नामित कर भाजपा ने चुनावों से पहले बड़ा संकेत दे दिया है। शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले को नए चेहरों को तवज्जो के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल भाजपा राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहती है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को किसी बड़े फैसले से भी गुरेज नहीं है। हाल में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने इसी तरह के कड़े फैसले लेकर सभी को चौंका दिया था।
अब माना जा रहा है कि भट्ट को राज्यसभा भेजने का फैसला भी लोकसभा चुनावों के लिए एक संकेत है। भट्ट की उम्र अभी पचास के करीब है और उनकी अखिल भारतीय परिषद व युवा मोर्चा की पृष्ठभूमि रही है। इससे साफ है कि पार्टी युवा चेहरों को तवज्जो देकर एक नई व ऊर्जावान टीम खड़ी करना चाहती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस फैसले का असर अब लोकसभा चुनावों के टिकट वितरण पर भी दिख दे सकता है। वहां भी पार्टी नए व युवा चेहरों को तवज्जो दे सकती
नए दावेदारों में उत्साह महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजने के फैसले से लोकसभा में टिकट के नए दावेदारों के चेहरे खिले हुए हैं। पार्टी ने पिछली बार भी लोकसभा की सभी सीटें जीती थी और मौजूदा सांसद भी दावेदारी कर रहे हैं। इस फैसले से नए चेहरों को बल मिला है। विदित है कि पार्टी में हर लोकसभा सीट पर कई नए दावेदार हैं और इस फैसले से उनमें उत्साह दिखाई दे रहा है।
महेंद्र भट्ट आज करेंगे नामांकन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गुरुवार को राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराएंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। विदित है कि राज्य में राज्यसभा की एक सीट दो अप्रैल को खाली हो रही है। इस सीट के लिए गुरुवार नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में महेंद्र भट्ट गुरुवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वह सुबह 11 बजे विधानसभा स्थित चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
मौजूदा सांसदों के अलावा प्रमुख दावेदार
● टिहरी सुबोध उनियाल, ज्योति गैरोला, सोना सजवाण, नेहा जोशी, कुलदीप कुमार, कुंवर जपेंद्र, रवींद्र जुगरान।
● गढ़वाल अनिल बलूनी त्रिवेंद्र रावत, दीप्ति रावत, शौर्य डोभाल
● हरिद्वार स्वामी यतीश्वरानंद, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, यतीन्द्रानंदगिरी।
● नैनीताल अरविंद पांडे, राजेश शुक्ला, गजराज बिष्ट, दान सिंह रावत।
● अल्मोड़ा रेखा आर्या