देहरादून नगर निगम के वार्ड- 33 (यमुना कालोनी) से पार्षद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति सुमित्रा ध्यानी जी के समर्थन में आयोजित मोटर रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत की। चुनाव प्रचार कार्यक्रम भागीदारी करते हुए कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। विपरीत मौसम के बावजूद लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति उत्साह व विश्वास से स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता का मोहभंग हो चुका है।