झांसी के मेडिकल कॉलेज में बच्चों के साथ हुए ह्रदय विदारक घटना तथा देहरादून ओएनजीसी चौक पर 6 युवाओं के काल कलवित की घटना तथा विगत माह हुए सड़क हादसों में जान गवाने वाले मृतकों की आत्मशंति के लिए ख़ुशी राम मैठानी जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महानगर कांग्रेसजनों नें डालनवाला दुर्गा मंदिर में सप्तचंडी पाठ और मौन धारण कर कैंडल जलाकर मृतक बच्चों की आत्मशंति की प्रार्थना की।
इस दौरान महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा नें कहा की बच्चे जल गए, उससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोई मतलब नहीं भाजपा सरकार में डिप्टी CM के स्वागत के लिए झांसी की सड़क पर चूना छिड़का जा रहा था, डिप्टी CM के आने से पहले अस्पताल की गंदगी भी साफ की गई बच्चों के परिवार वाले बिलख रहे थे संवेदनहीनता की हद कर दी है इन लोगों ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा, हम सरकार से मांग करते है कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई हो
पूर्व विधायक श्री राजकुमार नें कहा की मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए. जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं. ये सरकारी ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है. आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जांच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे.
इस दौरान पार्षद निखिल, सुभाष कुलदीप डोभाल घनश्याम सुलोचना गैरोला नमन राकेश पंवार सहित मातृशक्ति मौजूद रही।