देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव टर्मरिक रेस्टोरेंट गढ़ी कैंट देहरादून में पर्यवेक्षक श्री हेमन्त कुमार उप्रेती के देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव में श्री अरुण कुमार सूद अध्यक्ष ,श्री जयमल सिंह नेगी उपाध्यक्ष, श्री सतीश चन्द् चौहान महासचिव, श्री ललित चन्द्र जोशी सचिव, श्री गंभीर सिंह पंवार कोषाध्यक्ष, श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता जन संपर्क अधिकारी, श्री जी0 एन0 पंत संयुक्त सचिव, श्री सूरज भान सिंह चौहान प्रबंधक, श्रीमती वंदना रावत उप प्रबंधक और कार्यकारी सदस्य के रूप में श्री गोविंद सिंह राणा का चयन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक हेतु डॉक्टर श्री धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, संरक्षक श्री भगवत सिंह बाजवा, लेखा परीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्री नमित शर्मा, मीडिया समन्वयक श्रीमती मंजीत शर्मा, मनोनीत सदस्य के रूप में श्री हीरा सिंह नेगी, श्री शिव कुमार तोमर एवं सलाहकार समिति में डॉक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, श्री डी0 पी 0 जुयाल, श्री सतीश चंद्र, श्री राजकुमार, श्री विनोद सकलानी, श्रीमती रीता कौल, श्री दिनेश चंद्र, श्री हर प्रसाद गुप्ता, श्री भीम सिंह, श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी, मेजर महावीर रावत, श्री हरि मोहन आर्य, श्री राजन गुप्ता, श्री सत्यवान सिंह, श्रीमती उमा कोठारी, श्रीमती कांति रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती कमला जायसवाल, तथा तकनीकी समिति में श्री गुरु फूल सिंह, श्री विजय राज सिंह बिष्ट, श्री दीपक नेगी, श्री गिरीश चंद्र सिंह बिष्ट ,श्री कलम सिंह बिष्ट, श्री चंडी प्रसाद डंड्रीयाल, श्री सबल सिंह एवं श्रीमती यशोदा कांडपाल का चयन किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित थे