उत्तराखंड और भारत के समस्त खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है
उत्तराखंड के प्रसिद्ध खिलाडी, कोच रेफरी, समाजसेवक, पूर्व राज्य आंदोलनकारी, अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे नाम अंकित, भारत सरकार द्वारा आयोजित जी 20 के ग्लोबल जनभागीदारी कार्यक्रम मे बेस्ट स्पीकर 2023 के अवार्ड से सम्मानित, ऑनरेबल स्पोर्ट्स मे डॉक्टर डिग्री से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है देहरादून मे आयोजित 8वॉ देहरादून इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2023 जो 22,23,24 सितम्बर को देहरादून के सिल्वर सिटी राजपुर रोड और तुलास इंस्टिट्यूट मे मनाया जायेगा जिसमे देश विदेश से शार्ट फ़िल्म और गाने चुने गए, जिस कार्यक्रम मे बॉलीवुड के जाने माने कलाकार उपस्थित होंगे,
इसी कड़ी मे उत्तराखंड और भारत मे प्रसिद्ध विरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर बना गढ़वाली गाना ” उत्तराखंड की शान भैजी विरेन्द्र सिंह रावत ” आयोजको के फेमस कलाकारों द्वारा चुना गया है, गाने मे दिखाया गया है की रावत का जन्म एक गरीब परिवार मे हुवा था और किस तरह हजारों कस्ट सहकर उचित मुकाम हासिल किया, गाने के निर्देशक स्वयं विरेन्द्र सिंह रावत है और निर्माता श्रीमती गीता रावत है गायक सुनील ममगाई है, लिखा है पूरन सिंह नेगी ने, 6 मिनट के गाने दर्द भी है ख़ुशी भी है सम्मान भी है, फ़िल्म फेस्टिवल मे एक मात्र गढ़वाली गाने को चुना गया है जो रियल स्टोरी पर बना है सभी खेल प्रेमियों और दर्शकों से रावत ने अनुरोध किया है सभी 23 सितम्बर को ठीक 1 बजे दोपहर से 4 बजे के मध्य इस गाने को देहरादून के सिल्वर सिटी , राजपुर रोड के ओ डी मे जरूर देखे जो फ्री एंट्री है और प्रोत्साहित करे गाने को और रावत के द्वारा उत्तराखंड मे किये गए कार्य को,
रावत ने बताया की 24 सितम्बर को ठीक 4 बजे बॉलीवुड और महान अधिकारीयों के द्वारा अवार्ड से भी नावाजा जायेगा
रावत ने अपने जीवन पर बने गाने को चुने जाने पर फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री राजेश शर्मा एवं आयोजको का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा इससे खिलाडी राज्य से खेलने के लिए प्रेरित होंगे और नशे से दूर होंगे