आज शहीद जसवंतसिंह रावत की जयंती पर क्लेमेनटाउन में उनके स्मारक पर स्टेशन हेड क्वार्टर, कैंटबोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में जसवंतसिंह रावत के परिजनों, क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर,दीप जलाकर,प्रसाद बांटकर 3rd गढ़वाल राइफल के जवानों द्वारा बैंड की धुन बजाकर मनाया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर,सीईओ कैंटबोर्ड की ओर से उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज मे कार्य करने वालों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे अपने महापुरुषों, वीर योद्धा को समय समय पर याद करते रहे जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने गौरवशाली अतीत को याद करके गौरवान्वित महसूस करे। गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष सूंदर लाल सेमवाल ने कहा कि सैनकों की तैनाती सीमाओं पर बहुत ही कठिन परिस्तिथयों में होती है।पार्षद राजेश परमार ने जसवंतसिंह रावत के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि धन्य हैं आप लोग।
इस अवसर पर सीईओ कैंटबोर्ड कौशल गौतम,सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे,कर्नल सुरेश त्यागी,कैप्टेन साहिल,सूबेदार सतनाम,कर्नल हीरामणि बर्थवाल,राजेश परमार,जयपाल रावत,बिनोद राई, इंदरपाल सिंह कोहली,एस एस राठौर,श्याम सिंह,शहीद जसवंतसिंह सिंह रावत के परिजनों में विजय सिंह रावत,मधु रावत,पीताम्बर सिंह नेगी, नीलम नेगी।