बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने समर्थकों संग जिला मुख्यालय में विद्यालय में शिक्षको की कमी की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया

जिला कार्यालय उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक के कफनोल गांव स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कफनोल विकासखंड नौगांव से समस्त अभिभावकजन विद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र छात्राओं के समर्थन में टिहरी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने समर्थकों संग जिला मुख्यालय में विद्यालय में शिक्षको की कमी की समस्या,जो की पिछले 2 वर्ष से लगातार बनी हुई है, को लेकर शांति पूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया ।

आदर्श विद्यालय कफनोल में 109 छात्र संख्या पर मात्र 2 शिक्षक हैं जबकि कमसे कम 5 शिक्षक होना आवश्यक है । इस विद्यालय में 109 छात्र संख्या सिर्फ एक ही गांव के बच्चों की है । आज जिलाधिकारी को प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस विषय से अवगत कराया गया कि पिछले 2 वर्ष से लगातार शिकायत करने तथा पत्राचार करने पर भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई है जिस कारण आज सभी अभिभावक अपने बच्चों सहित विरोध प्रकट करने हेतु जिला मुख्यालय आना पड़ा ।

वार्ता के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आस्वश्न दिया गया कि जल्द ही कफनोल गांव के आदर्श विद्यालय में शिक्षको की कमी दूर कर समस्या का समाधान किया जाएगा साथ ही इस प्रकरण पर चर्चा के दौरान जिले के अन्य प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षको की कमी व व्यवस्था खुल कर सामने आईं जिस पर जल्द सुधार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

इस अवसर पर बॉबी पंवार के साथ ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सिंह जी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कोहली जी ( पूर्व विधायक प्रत्याशी यमुनोत्री ), अमरीकन पुरी ( सामाजिक कार्यकर्ता ) विनय मोहन चौहान ,आजाद रावत ,आयुष बिष्ट ,नागेंद्र चौहान,शैलेंद्र चौहान,विनोद लाल,नवीन चौहान,जसपाल चौहान ,रमेश लाल तथा छात्र छात्राओं संग उनके अभिभावक भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *