गांधी पार्क से निकाली गई आक्रोश रैली में दून वाली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मिलित हो कर माननीय प्रधानमंत्री के लिए ज़िला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में आज मिशन स्कूल चौक पर सैकड़ों व्यापारी एकत्रित हो कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार को रोकने के लिए सर्व समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली के लिए गांधी पार्क के लिये सुबह 10:30 बजे प्रस्थान किया जिसमे समस्त व्यापारियों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके इस आक्रोश रैली में दून वैली व्यापार मण्डल को अपना सहयोग दिया। आज की यह आक्रोश रैली में समस्त हिन्दू भाइयों बहनों ने एक जुट हो कर के अपनी अपनी बात अपनी अपनी संस्थाओं के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जिस प्रकार भारी संख्या में आज हिंदू समाज एकत्रित हुआ उससे यह दिखता है कि हिंदू समाज अपनी रक्षा के लिए आगे आ रहा है।

दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा ने कहा कि जिस तरह आज हिंदू समाज ने आज इस आक्रोश रैली में एकता का परिचय दिया वह बहुत ही सराहनीय है।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने कहा कि सर्व समाज द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली ने आज दिखा दिया कि जब जब हिंदू पर अत्याचार होगा हिंदू एक हो जाएगा वह किसी भी राजनीतिक दल या संस्था के साथ हो लेकिन हिंदू की बात आने पर वह एक जुट जोकर सामने वाले के अत्याचार पर बुलंद आवाज़ और कदम उठाएगा।

संत समाज एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णा गिरी जी का भी हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने सर्व हिंदू समाज को एक छत्र के नीचे एकत्रित होने का सौभाग्य दिया।

दून वाली महानगर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री पंकज डिढ़ान द्वारा समस्त व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस आक्रोश रैली में अपना समर्थन दिया।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार संरक्षक सुशील अग्रवाल द्वारा सर्व समाज द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली में जो व्यापारी वर्ग हिस्सा लिया है वह क़ाबिले तारीफ़ है आज तक जब भी किसी पर भी अत्याचार होता है व्यापारी वर्ग को सबसे पहले बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होता है आज व्यापारी समाज ने तन मन धन से सहयोग किया हैं।

इस अवसर पर युवा संरक्षक अर्चित डावर, अधिवक्ता सलाहकार शिवा वर्मा, संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक जसपाल छाबरा, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा सहकोशाध्यक्ष रजत गुप्ता, प्रवक्ता हरमीत जयसवाल, संजय कुकरेजा, विवेक सेठी, गगन सेठी, मोक्ष सेठी, राजेश दुआ, जसपाल सिंह, ज्योतिनरूला, राम कपूर, गोपाल कपूर, केवल कुमार, मनीष फुलारा, शुभम् गुलाटी, विनीत मिश्रा, अभिषेक वर्मा, रोहित बहल, चंदन, सन्नी खत्री, बंटी, संतोख शोकी, मधुर शर्मा, मोहित भटनागर नीतीश मल्होत्रा , मनीष वासन, आशीष वासन, सुरेश गुप्ता, अन्य कई व्यापारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *