समाजवादी पार्टी ने जल भराव की जा समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता का घिराव कर ज्ञापन दिया

ज्ञापन में अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव और समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला प्रभारी गुलफाम अली ने शिमला रोड तेलपुर चौक मेंहूवाला माफी देहरादून की नालियों का ढाल अन्ना हजारे चौक के नाले में करके तेलपुर की जनता को जल भराव से निजात दिलाने की मांग लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड )के अधिशासी अभियंता से की और कहा कि अगर यहां की जनता को जल भराव से निजात नहीं मिली तो समाजवादी पार्टी लंबा आंदोलन करेगी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता के कार्यालय हरिद्वार बाई पास रोड पर राष्ट्रीय सचिव व जिला प्रभारी गुलफाम अली के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाजी कर करते हुए ज्ञापन दिया और तेलपुर चौक की नालियों को ढाल अन्ना हजारे चौक के नाले पर करने की मांग की विदित हो कि शिमला रोड में मेंहू वाला माफी में सड़क चौड़ीकरण व नालियों का निर्माण हो रहा है.

इस अवसर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ,जिला उपाध्यक्ष हारून सलमानी ,जिला सचिव पुष्कर सिंह ,जिला सचिव मास्टर ब्रह्म सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष शशि कुमार यादव ,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, जिला सचिव मोहम्मद यूनुस ,जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नासिर मंसूरी, ओमप्रकाश, जिला सचिव राव दानिश, जिला उपाध्यक्ष आशु अंसारी, समीर मलिक ,एस जी आर आर के छात्र के पूर्व महासचिव अकमल अली, रियाज़ चौहान ,आमिर खान, दानिश अली ,इमरान अली ,सालार वारसी ,निसार अहमद ,मोहम्मद सलीम, आदि लोग सहित आदि लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *