श्री गुरुराम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय देहरादून ने कार्यवाहक प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र प्रसाद डंगवाल जी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकली । तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से झण्डा बाजार होते हुये सहारनपुर चौक से रेलव स्टेशन ,हनुमान चौक से निकलकर पुनः महाविद्यालय परिसर में पहुंची।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ शैलेन्द्र प्रसाद डंगवाल जी ने कहा कि15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। इस दिन को याद करते हुए, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हैं। “वंदे मातरम्” की गूंज आज भी हमारे दिलों में वह जोश भर देती है जिससे हम देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित होते हैं।
इस अवसर हिन्दी विभाग अध्यक्षा डॉ सीमा बिजल्वाण आचार्य मनोज शर्मा आचार्य नवीन भट्ट दिव्यांशु चमोली गौरव डिमरी सौरभ नौटियाल सहित सैकड़ों छात्र /छात्राएं उपस्थित थे