द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदनीय सीनियर एवं जूनियर ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया और सीनियर वर्ग में मंदाकिनी सदन एवं जूनियर वर्ग में सागवान सदन के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदनीय सीनियर एवं जूनियर ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में मंदाकिनी सदन के खिलाड़ी शुरूआती दौर से ही सागवान सदन पर हावी रहे और मैच को लगातार दो सेटों में 2-0 से जीत दर्ज करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।
इस दौरान जूनियर वर्ग का फाइनल मैच सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच खेला गया और मैच में सागवान सदन के खिलाड़ी ने मैच के आरंभ से ही विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाते हुए अंक हासिल किये और मैच को सागवान सदन ने लगातार दो सेटों में 2-0 से जीत हासिल करते हुए विजेता रहे।
इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को शिक्षिका मुनेश कहर ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।