गौरव सैनानी पूर्व सैनिक बीर बहादुर के घर पर हुआ जान लेवा हमला बीर बहादुर सिंह की हुई मौत

चंद्रबदनी चौइला के द्वारिका पुरी में गौरव सैनानी बीर बहादुर थापा के घर पर मुजफ्फरनगर के कुछ अभियुक्तों ने लाठी डंडों व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाव में आए थापा की पत्नी, मां व दोनों बेटों पर भी जानलेवा हमला कर दिया बीर बहादुर की पत्नी ने के अनुसार अभियुक्तों की संख्या 15 से 20 बताई जा रही है बीर बहादुर सिंह पर हमला इतना घातक था कि वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े आनन फानन में उनका बेटा उनको वेलमेड अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.

उसके बाद भी अभियुक्तों द्वारा उनकी भूमि घर पर जबरन कब्जा कर करने की कोशिश की गई व परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और उनके घर पर कब्जा कर घर से निकालने को कहा मामला पूर्व में 19 अक्टूबर 2023 को पहले भी इनके घर पर तोड़फोड़ कर हमला किया गया था जिसकी पहले भी पटेल नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आज भी थाना पटेल नगर में एफ आई आर दर्ज की गई है । परिवार ने बताया कि काफी समय से अभियुक्तों को नजदीक के मकान में किसी मकान मालिक द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था यह मामला कोर्ट में लम्बित हैं और कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने को कहा गया था लेकिन आज सहारनपुर के भू माफिया अभियुक्तों ने एक रणनीति बनाकर सुबह तड़के थापा के परिवार पर फिर से जानलेवा हमला कर दिया।

और घटना को अंजाम दे दिया। अभियुक्तों ने पुलिस और कोर्ट की अनदेखी की।आज गौरव सैनानी एसोसिएशन अपने गौरव सैनानी पूर्व सैनिक अपराधियों द्वारा हमले में मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि हमारे गौरव सैनानी पूर्व सैनिक वीर बहादुर थापा और उनके परिवार पर पहले भी इन्ही अभियुक्तों द्वारा जानलेवा हमला किया गया पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन परिवार को पुलिस का कोई संरक्षण नहीं मिला जिससे आज हमने अपने पूर्व सैनिक को खोया हैं जिनका हमारे बहुत दुःख में और गौरव सैनानी एसोसिएशन इस घटना की कड़ी निन्दा करता है और कहा मेरी उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि उत्तराखंड में बाहर के इन अपराधी भू माफियाओं की जांच करें और इन पर कड़ी कार्रवाई करे इन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए।आज आये दिन पूर्व सैनिकों के साथ भूमि धोखाधड़ी, मारपीट, हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे आज उत्तराखंड के पूर्व सेनिक आक्रोशित हैं। खबर लिखने तक पूर्व सैनिक वीर बहादुर का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *