सीटू से सम्बद्ध ई-रिक्शा वर्क्स यूनियन ने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि सेलाकुई पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के यूनियन से जुड़े ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सीटू से जुड़ी ई-रिक्शा वर्कर्स की ई-रिक्शा का भारी भरकम चालान किया जाता है उन्होंने बताया कि आज प्रातः ही सेलाकुई पुलिस द्वारा रूट पर संचालित ई- रिक्शाओं के चालान के थाने में खड़ा करा दिया गया जिससे ई रिक्शा चालकों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया जिससे उनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे व प्रदर्शन किया ।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार व परिवहन विभाग द्वारा बाहरी लोगों को लोकल आई डी पर ई-रिक्शा खरीदने पर खुली छूट दी गयी है जिससे अनियंत्री रूप से ई – रिक्शाओ का संचलन हो गया है इस सन्दर्भ में यूनियन द्वारा आर.टी.ओ , परिवहन सचिव को दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही नही की गई है । उन्होंने बताया कि ई- रिक्शा से बड़ी संख्या में विकलांग जन भी जुड़े है जो सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है ।

उन्होंने कहा कि सेलाकुई के थाना अध्यक्ष का यह उत्पीड़न यदि नही रुकता है तो वे अपनी ई- रिक्शा कागज सहित थाने में खड़ा कर देंगे । उन्होंने बताया कि प्रेमनगर से संचालित मैजिक वाले भी उनसे झगड़ा करते है जिससे कई बार थाना प्रेमनगर में भी शिकायत की गई थी किन्तु इस परभी रोक नही लगाई गई है । इस अवसर पर सीटू के जिलाध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , राम सिंह भंडारी , सोनू कुमार , प्रेमा ,किरण , बिलाल अहमद दिलशाद अहमद ,रियासत , अनीस ,गुलशेर ,बबलू,अनीस,अनिल ,अक्षय ,फैजान ,समीर , मुकेश ,अर्जुन , दिलदार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *