देहरादून आखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महा सभा उत्तराखण्ड द्वारा लीलाराम चौक जल संस्थान के बराबर में पीपल के पेड़ के नीचे पानी की टंकी का उद्घाटन। स्थान दिलाराम चौक जल संस्थान के बराबर में पीपल पेड़ के नीचे। मनमोहन शर्मा अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी आज दिलाराम चौक जल संस्थान के बराबर में पीपल के पेड़ के नीचे पानी की टंकी लगाई गई सर्वप्रथम मनन मंत्र चारण द्वारा भगवान परशुराम जी की आराधना की गई तिलक किया गया तिलक किया गया और आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया
इसी क्रम में लक्ष्मण सिंह नेगी सोनिया आनंद सुनील अग्रवाल जी को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाउसके उपरांत भगवान की आराधना करते हुए भगवान परशुराम जी के जय घोष किया गया और मनमोहन शर्मा अध्यक्ष पार्षद कोमल बोरा समाजसेवी लालचंद शर्मा जी शशि शर्मा शशि शर्मा संजय अविनाश कान पियूष गॉड महेश कोठारी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा सामूहिक रूप से पानी की टंकी का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया और और पानी की टोटी खोलकर सभी को पानी पिलाया गया सभी ने अपनी प्यास बुझाई और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी कि जो भी कार्य हो रहा है यह पुण्य का कार्य है और सबका मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखण्ड प्रवीण कुलकर्णी लक्ष्मण नेगी लकी ओम शंकर रावत अरविंद भारद्वाज कल्याण चक्रवर्ती कल्याण चक्रवर्ती मनोज कुमार शर्मा जगदीश खर्कवाल उमा शंकर शर्मा संतलाल भवन कुमार श्रीमती सोनिया आनंद जी कुमmm संरक्षक श्री कैलाश अग्रवाल जी श्री शिवकुमार शर्मा जी उमेश जिंदल जी श्री सुनील अग्रवाल जी विशाल कुमार टिंकू जी कल्याण चक्रवर्ती अवनीश कांत शर्मा कैलाश डोभाल l शशि शर्मा मनोज चौधरी सर्बजीत सिंह लकी प्रधान शिव कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आपका सेवक मनमोहन शर्मा। अध्यक्ष अखिलl भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड