जंगली मशरुम खाने से 9 नेपालियों की बिगड़ी तबीयत; दो ICU में भर्ती

जोशीमठ मलारी नीति हाइवे पर कार्य कर रहे सीमा सड़क संगठन के नौ मजदूर जंगली मशरुम खाने से बीमार हो गए । सभी को जोशीमठ सेना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दो मजदूरों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

बताया गया कि नीति घाटी के गुरकुटी गांव में नेपाली मजदूर रहते हैं। ये मजदूर सीमा सड़क संगठन के हैं। जो जोशीमठ मलारी हाइवे पर मजदूरी का कार्य कर हे हैं। बताया गया कि यहां पर सड़क चौड़ृीकरण का कार्य चल रहा है।

बताया गया कि रात्रि को इन मजदूरों ने जंगली मशरुम की सब्जी बनाई थी ,वह नौ मजदूरों ने यह सब्जी खाई थी। रात्रि को मजदूरों की तबीयत बिगड़ने शुरु हो गई थी उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द व बेहोशी की शिकायत थी। सुबह मजदूरों को जोशीमठ के सेना चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। बीमार मजदूरों में मनोज शर्मा,पवित्रा,दुर्गा,विनीता,जनक,कृष्णा गिरी,हरि,भावना, केशव शामिल हैं। जबकि आईसीयू में मनोज शर्मा व पवित्रा भर्ती हैं।

बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने कहा कि ये मजदूर ठेकेदार के जरिए सड़क के कार्यों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *