कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपा

प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व प्रत्याशी मसूरी विधानसभा श्रीमती गोदावरी थापली के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जनता की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गोदावरी थापली ने कहा कि रविवार 16 जून 2024 समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि दिलाराम चैक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक 3 कि0मी0 न्यू कैन्ट रोड को फोरलेन बनाने की योजना का कार्य जारी है, तथा इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और युटिलिटी शिफ्टिंग के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मागें जा रहे हैं, लेकिन सड़क चैडीकरण की जद में 200 से अधिक वृक्ष आयेंगे तथा वृक्षों की गिनती करके उन पर निशान लगाने का काम भी शुरू हो गया है, उन्होनें कहा कि वृक्षों को काटने से पर्यावरण दूषित हो जाएगा।

गोदावरी थापली ने कहा कि फाॅर लाईन बनने से न्यू कैन्ट रोड में दोनों साइडों में पड़ने वाले क्षेत्र जिसमें दिलाराम, हाथीबडकला, सालावाला, विजय कालोनी आदि दुकानदारों पर प्रहार किया जाएगा, जिनका एकमात्र आय का साधन दुकानंे ही हैं, उन्होनें कहा कि दुकानदारों के व्यवसाय को क्षति होने से उनके परिवारों के सामने भरण पोषण की समस्या खडी हो जाएगी।

गोदावरी थापली मांग की कि उक्त मुख्यमंत्री आवास और राजभवन को जोडनें वाली न्यू कैन्ट रोड को फोरलेन की बजाए फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए जिससे ट्रैफिक का दबाव, लोगो की आवाजाही का समाधान हो सके तथा स्थानीय दुकानदारों का व्यवसाय में बाधा न आये एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षों को नुकसान न पहुॅचाया जाए।

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि एवं सहस्त्रधारा रोड पर जो पेड़ काटे गये हैं बरसात से पहले वहाॅ वृक्ष लगाए जांए, बरसात का मौसम आने से पहले सड़कों की सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई व्यवस्था पूरी कर ली जाए, ताकि सड़कों पर पानी जमा होनें से डेंगू जैसी बीमारियों से बचा जा सकें।

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते न्यू कैन्ट रोड के फोर लेन कार्य को नही रोका गया तो जनहित के लिए न्यू केन्ट रोड पर कांग्रेस पार्टी सांकेतिक हडताल करेंगी।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, सविता सोनकर, सुरेन्द्र रावत, मोहन थापली, सागर लामा, विकास राज, अनुप सक्सेना, अर्जुन सोनकर, दीप चौहान, अशोक चौरसिया पवन खरोला, अनूप कुमार, सुरेश पटेल, मनीष थापा, कपिल चौधरी, सुरेश पटेल, श्रीकान्त खरोला, भरत सिंह रावत, प्रदीप शुक्ला आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *