शनि जयंती के अवसर पर गढी स्थित नवग्रह मंदिर पर संस्थापक डॉ०सुशांत राज एवं श्रद्धालुओं द्वारा शनि देव की मूर्ति का स्नान कराया गया और शनि देव के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर में स्थापित नव ग्रह की मूर्तियोँ का भी श्रृंगार किया गया और मंत्र उच्चारण कर सभी मूर्तियों पर माला अर्पण कर उनकी आराधना की गई । ईस अवसर पर सारा वातावरण शनिदेव के जयकारों से गूंज उठा । सैकडो श्रद्धालुओं ने शनि देव की आराधना कर अपनी और अपने परिवारों के लिए तथा देश के लिए सुख शांति की कामना की। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग का पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, आशीष सक्सेना, बम बहादुर,पियूष पाण्डे, मधु सूदन, सार्थक राज,अभिषेक,कमला थापा, देवेंदर सिंह,गौरव गोयल, सुशील चौहान,मनोज राठी,सीता शर्मा,विनोद मल्ल,नीरा थापा, पुष्पा छेत्री,मधु कनाल आदि गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित थे