नशे में धुत कार चालक ने बाजार में गश्त कर रहे स्कूटी सवार होमगार्ड को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

बाजार में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने स्कूटी सवार को बुरी तरह से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। बताया गया कि नशे में धुत कार चालक कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।

थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि सोमवार शाम को करीब पौने पांच बजे के दौरान यहां पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड भगत सिंह (55) पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम तलाई नरेंद्रनगर अपनी स्कूटी से बाजार में गश्त कर रहे थे।इस दौरान शराब के नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। वह काफी आगे तक उसे घसीटते हुए ले गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान होमगार्ड ने दम तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कार चालक सत्य प्रसाद पैन्यूली पुत्र शिवशरण पैन्यूली निवासी छिद्दरवाला देहरादून को हिरासत में लिया गया है। लेकिन वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। बावजूद पता चला है, कि वह यहां पशुपालन विभाग में कार्यरत है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की सूचना होमगार्ड के परिजनों को दे दी गई है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *