देहरादून की बेटी श्वेता आनंद ने जीता विज़नारा ग्लोबल “मिसेज इंडिया 2024” का खिताब

देहरादून की बेटी श्वेता आनंद ने हाल ही में सम्पन्न हुए विज़नारा ग्लोबल “मिसेज इंडिया 2024” प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। श्वेता उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं, जो जीवन की आपाधापी में अपने सपनों को भुला देती हैं।

श्वेता ने अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता दिखाई है। अपने दृढ़ संकल्प और हार न मानने वाले जज्बे के बल पर श्वेता ने हर मोड़ पर सफलता हासिल की है। उन्होंने 45 साल की उम्र में अपना निर्यात व्यापार स्थापित किया, 47 साल की उम्र में शादी की, 50 साल की उम्र में रैंप पर जलवा बिखेरा और अब 2024 में “मिसेज इंडिया 2024” का गौरवशाली खिताब जीता है।

श्वेता आनंद ने वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 के चौथे सीजन के ग्रैंड फिनाले में वीजी मिसेज इंडिया 2024 का खिता जीता और साथ ही वीजी चैरिटी क्वीन का खिता भी अपने नाम किया। यह एक राष्ट्रीय स्तर का प्रीमियर ब्यूटी पेजेंट है, जो विज़नारा ग्लोबल की एक पहल है। इस चुनौती को स्वीकार करने और इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने में उनके पति ने उनका पूरा समर्थन किया।

श्रीमती श्वेता आनंद हीलिंग मोडलिटी विशेषज्ञ, लेखिका, टैरो कार्ड रीडर और एक सफल उद्यमी हैं। वह WIAN इंटरनेशनल – विमेन इन एक्शन नाउ की संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य 25 वर्षों में 25 लाख महिलाओं का जीवन बदलना है। उन्हें अपने भीतर की शक्ति पहचानने और उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद कर रही हैं।

इस खिताब को जीतकर उन्होंने सभी महिलाओं को दिखा दिया है कि अगर आप खुद पर विश्वास करती हैं और जानती हैं कि आप यह कर सकती हैं तो कोई भी आपके खिलाफ खड़ा नहीं हो सकता। वह अपनी क्षमता में विश्वास रखती हैं; उनका कहना है कि दुनिया में आने वाला हर किसी को एक ना एक जाना है, लेकिन अगर लोग आपको जाने के बाद भी याद रखें तो आपके जीवन का एक अर्थ होता है।

इस मंच के जरिए वह एक रोल मॉडल बन पाई हैं, ताकि लोग उनकी बातों को गंभीरता से लें और बड़े पैमाने पर बदलाव लाया जा सके। यही असली सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता का लक्षण है – सौंदर्य के साथ एक उद्देश्य भी रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *