आर्य समाज मंदिर के भवन में होली का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून गढ़ी शाखा द्वारा आज आर्य समाज मंदिर के भवन में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ बनाई गई जिसका शुभारंभ सबसे पहले दीप प्रज्वलन मा 0 विधायक सविता कपूर, पार्षद देवकी, नौटियाल, केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार पूर्व पार्षद सविता गुरुंग, शाखा अध्यक्ष दामोदर कांडपाल ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ततत्पश्चात हमारी पहचान रंगमंच संस्था के होलियारों ने खड़ी होली ढोल दमाऊ व मसक बिन के साथ आए हुए लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया गढ़ी शाखा की महिलाओं द्वारा होली खेल रहे नंदलाल गाया गया।

वृद्ध जन सम्मान श्रीमती माया देवी जी 96 वर्ष, गोपाल सिंह देवड़ी और रविशंकर पांडे जो कूर्मांचल परिषद के संस्थापक सदस्य भी रहे है दिया गया। सुंदर लाल आगरी , गणेश कांडपाल, रेबा चौहान की सुमधुर स्वर से सभी झूम नाच उठे। योग क्षेत्र में योगदान हेतु श्रीमती कमला उप्रेती और श्री संजीव विनोदिया जी को सम्मानित किया गया। प्रेमा तिवारी, पुष्पा पंत, कमला बिष्ट, हंसा राणा, संजू गोस्वामी, गीता तिवारी, निर्मला मेहर, दीपा कुंजवाल, सविता बिष्ट, तनुजा तिवारी को कर्मठ सदस्य सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव बबीता साह लोहनी ने किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार,महासचिव गोविंद पांडे, शाखा अध्यक्ष दामोदर कांडपाल, जी सी जोशी, केशव दत्त जोशी, हरीश चंद्र पाण्डे, बबिता साह लोहनी, प्रेमा तिवारी,गायत्री ध्यानी, महेन्द्र बोरा, ललित मोहन जोशी, हंसा राणा, नवीन तिवारी, प्रेमा तिवारी,पुष्पा बिष्ट, प्रेमलता बिष्ट,शर्मिष्ठा कफलिया, आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *