अम्बीवाला, शुक्लापुर, संजय कॉलोनी, चयबाग, उमेदपुर, मोतीपुर, पीताम्बर पुर, बनियावाल आदि गांव ग्र जो कि चाय बाग व जंगलात की सीमा से सटे हैं यहां कई महीनों से गुलदार आबादी क्षेत्र घुस कर कई पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चूका हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग में की जा चुकी है, लेकीन वन विभाग द्वार ग्रामीणों की सुरक्षा के लिऐ कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं,कल शाम 5 बजे शुक्लपुर गांव में आबादी के पास झाड़ियों बैठा गुलदार लोगों ने देखा गनीमत रही की शाम को 5 बजे अंधेरा न होने के कारण लोगों की नजर गुलदार पर पड़ी और लोगों के जोर जोर से हल्ला मचाने पर गुलदार चाय बाग की ओर झाड़ियों में भाग गया गनीमत रही की बगल में ही बच्चे भी खेल रहे थे यदि गुलदार पर किसी की नजर न पड़ती तो गुलदार के द्वार कोई जन हानि की जा सकती थी। छेत्र के लोग दहशत में। जी रहे हैं बच्चो को घर के अंदर ही कैद किया हुआ है वन विभाग की घोर लापरवाही के चलते कोई बड़ी जन हानि हो सकती है।