अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड द्वारा उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज राजपुर में अध्ययनरत डाक्टर्स छात्र/छात्राओं तथा कोटक महिंद्रा बैंक कर्मियों द्वारा 71 यूनिट रक्तदान किया गया, संक्षिप्त आयोजन में उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के चैयरमेन डॉ अश्वनी कांबोज,कोटक महेंद्रा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नीरज सिंह , समाजसेवी श्री उमेश गुप्ता तथा पेयजल वित्त निगम के वित्त नियंत्रक जयपाल तोमर तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने द्वीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर अपने जीवन काल में 130 बार रक्तदान करने वाले संस्था के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा जरुरत मंदों के लिए रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया। डा अश्वनी कांबोज ने अपने मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले सभी डाक्टर्स को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। कोटक महेंद्रा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज त्रिपाठी ने कहा कि आज के आयोजन में हमारे बैंक के स्टाफ भी बड़ी संख्या में रक्तदान करेंगे। उत्तराखंड पेयजल निगम के वित्त नियंत्रक जयपाल सिंह तोमर ने सामाजिक कार्यों के लिए दोनों संस्थाओं की सराहना की,वहीं समाजसेवी उमेश गुप्ता ने सभी रक्तदानियो के पूर्ण स्वस्थ रहने और उज्जवल भविष्य की कामना की।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था के माध्यम से विगत वर्ष माह अक्टूबर में हमारे प्रदेश अध्यक्ष योगेश के संयोजन में 1,18,118 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य के स्थान पर लगभग सवा लाख यूनिट संपूर्ण भारत से एकत्र कर भारतीय रक्षा सेना के अस्पतालों में सैनिकों की रक्षा हेतु प्रदान किया गया। संक्षिप्त आयोजन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल किया गया। इस अवसर पर आई एम ए ब्लड बैंक के माध्यम से 71 यूनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान की शुरुआत डॉ सुमित कांबोज तथा नीरज त्रिपाठी द्वारा द्वारा की गई।जिसमें योगेश अग्रवाल द्वारा अपने जीवनकाल में 130 वीं बार रक्तदान करने पर सभी ने शुभकामनाएं प्रदान की।
संस्था संरक्षक हरीश मित्तल ने सभी अतिथियों का पुष्पकली प्रदान कर स्वागत किया।आभार ज्ञापन उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के उप प्राचार्य डॉ मधुकर शैवाले ने किया। रक्तदान समारोह में उपरोक्त अतिथियों में डा अश्वनी कांबोज, नीरज त्रिपाठी,उमेश गुप्ता, जयपाल सिंह तोमर, रोशन लाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल के साथ साथ डा सुमित कांबोज, ताराचंद गुप्ता, बसंत उपाध्याय, डा सुनील अग्रवाल आदि अनेक डाक्टर्स उपस्थित रहे । उपरोक्त जानकारी जनहित में प्रकाशनार्थ प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने दी।